डॉ प्रमोद कुमार शिवहरे
संस्थापक / प्रबंधक
राजा देवी डिग्री कॉलेज , बाँदा
बाँदा जैसे पिछड़ें क्षेत्र में सीमित संसाधनों के बावजूद ज्ञान ज्योति को पुर्नजाग्रत करने हेतु राजाराम शिक्षा सेवा समिति द्वारा दिनांक 21 सितम्बर 2007 को नरैनी रोड़ बड़ोखर खुर्द बाँदा में राजा देवी डिग्री कालेज की स्थापना की गयी।
वर्तमान समय में राजा देवी डिग्री कालेज बाँदा जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संस्थान है। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है महाविद्यालय का मोहक एवं विस्तृत प्रागंण जो कि बीघा भूमि में फैला हुआ है जहाँ मध्य प्रागंण में भगवान भूतभावन की वलिंग प्रतिमा का विशालकाय मंदिर लावण्य छटा बिखेर रहा है। साथ ही महाविद्यालय परिसर में विशालकाय शिक्षण कक्ष प्रशासनिककक्ष कला एवं विज्ञान संकाय भवन एवं शिक्षक-शिक्षा संकाय भवन कम्प्यूटर कक्ष व विज्ञान प्रयोगशालायें पुस्तकालय एवं वाचनालय उपलब्ध है इनमें मौजूद उच्च कोटि के प्राध्यापक जो छात्र/छात्राओं की ज्ञान जिज्ञासाओं को संतुष्ट करने हेतु तत्पर है ताकि छात्र/छात्राएं अध्ययन के क्षेत्र विशिष्टता प्राप्त अग्रणी रह सकें। राजा देवी डिग्री कालेज बुन्देलखण्ड क्षेत्र का एक मात्र कालेज है जो ISO द्वारा प्रमाणित है|