परीक्षा फॉर्म सूचना :
बीए0/ बी0एस-सी0/बी0एस-सी0(गृह विज्ञान)/बी0कॉम0/बी0बी0ए0(हेल्थ केयर) एवं एम0ए0/एम0एस-सी0/एम0कॉम0 के प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि अभी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म न भरें क्योंकि राजा देवी डिग्री कॉलेज, बाँदा आटोनॉमस महाविद्यालय हो गया है और प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म राजा देवी डिग्री कॉलेज, बाँदा की बेवसाइट से ही भरे जाएंगे। बेवसाइट की सूचना तथा परीक्षा फार्म भरने की तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी। यदि प्रथम सेमेस्टर के किसी छात्र/ छात्रा ने बुन्देलखण्ड विष्वविद्यालय, झाँसी की बेवसाइट से परीक्षा फार्म भर दिया तो उसका फार्म राजा देवी डिग्री कॉलेज, बाँदा की बेवसाइट से नही भर पायेगा और उसका प्रथम वर्ष का प्रवेश तथा परीक्षा फार्म बेकार हो जाएगा। अतः उक्त सूचना का गम्भीरता से पालन करें।