आज के जीवन का आधार विज्ञान है। वैज्ञानिक सोच के बिना विकास एवं प्रगति कोरी कल्पना मात्र है। वैज्ञानिक सोच को समृद्ध एवं विकसित करने के उद्देश्य के साथ महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2007-2008 से विज्ञान संकाय अपने उद्देश्य की पूर्ति की ओर अग्रसर है। वर्तमान मे महाविद्यालय मे विज्ञान संकाय मे गणित एवं जीव विज्ञानमे बी0एस-सी0 एवं एम0एस-सी0 पाठ्यक्रम उपलब्ध है। विज्ञान संकाय मे प्रत्येक प्रयोगात्मक विषय हेतु आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाओं की व्यवस्था है।
NEP Syllabus For U.G Course : https://www.bujhansi.ac.in/dumpost/en/en-nep-syllabus
NEP Syllabus For P.G Course : https://www.bujhansi.ac.in/naac/SYLLABUSNEP.HTML