Education department
महाविद्यालय में शिक्षक-शिक्षा विभाग संचालित है।इस विभाग में बी0एड0/डी0एल0एड0/एम0एड0 के लिये शिक्षा एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
बी0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश के नियम
बी0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर आयोजित बी0एड0 प्रवेश परीक्षा मे प्राप्त अंको की मैरिट सूची के आधार पर होता है।प्रवेशपरीक्षा के लिए आवेदन पत्र सामान्यतः अप्रैल/मई मे सीधे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि (मई/जून) मेलियेजातेहै। महाविद्यालय द्वारा बी0एड0 पाठ्यक्रम के लिये 100 सीटे निर्धारितहै।
नोटः- द्विवर्षीय बी0एड0 पाठ्यक्रम के प्रत्येक सत्र मे 210 कार्य दिवसोमे 80 प्रतिशत की उपस्थित इन्टर्नशिप एवं 40 पाठ्य योजना नियमानुसार पढाना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा मे बैठने से वंचित कर दिया जायेगा।
एम0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश के नियम
एम0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र द्वारा प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश होता है।प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सामान्यतः अपै्रल/मई में प्राप्त किए जाते हैतथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराकर सम्भवतः मई/जून में परिणाम घोषित किया जाता है तत्पश्चात काउंसलिंग के माध्यम से सम्बद्ध महाविद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित किया जाताहै। हमारे महाविद्यालय में एम0एड0 पाठ्यक्रम के लिये 50 सीट निर्धारित हैं।
नोटः-एम0एड0 (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम के प्रत्येक सत्र में 210 कार्यदिवसोंमें 80 प्रतिशत उपस्थिति होना आवश्यक हैतथा द्वितीय वर्षमें 6 माहकालघु शोध करना अनिवार्य है अन्यथा परीक्षा मेंबैठने से वंचित कर दिया जाएगा।