Admission Process

महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया हेतु मैरिट प्रणाली का उपयोग किया जाता है, जिसमें कला एवं विज्ञान हेतु अलग-अलग संकाय के मैरिट फार्म भरायें जाते है, मैरिट की गणना इण्टर के उत्तीर्ण प्रतिषत के द्वारा की जाती है, मैरिट सूची में चयनित छात्र/छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाता है, मैरिट में चयनित छात्र/छात्राओं को प्रवेश विवरणिका लेकर समस्त औपचारिकताएे पूर्ण कर प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होना पड़ता है, तत्पश्चात प्रवेश समिति की जाँचोंपरान्त लिए गये निर्णय के अनुसार प्रवेश लिया जाता है।

प्रवेश हेतु ध्यान देने योग्य बिन्दुः

बी0ए0/बी0एससी0 प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये। बी0एससी0 (जीव विज्ञान) हेतु भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं बी0एससी0 (गणित) हेतु भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

छात्र आवेदन पत्र स्वयं भरे व निर्धारित स्थान पर अपने तथा पिता/संरक्षक/अभिभावक के हस्ताक्षर अवशय करें तथा करायें।
चार पासपोंर्ट साइज की नवीनतम फोटो यथास्थान चिपकायें।
प्रवेश आवेदन कें साथ स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (टी0सी0) एवं चरित्र प्रमाण पत्र (सी0सी0) की मूल प्रति संलग्न करें।
प्रवेश के समय समस्त संलग्न एवं वांछित अंकपत्रो/प्रमाणपत्रों की मूलप्रति के साथ प्रवेश समिति के समक्ष आवेदन कर्ता का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
ऐसा कोई भी प्रवेश जो प्रवेश समिति/प्राचार्य के द्वारा अभ्यर्थी द्वारा असत्य एवं अपूर्ण सूचना देने के कारण कर लिया गया है, संज्ञान में आने पर उसे अविलम्ब निरस्त कर दिया जायेगा।